• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Surveen Chawla, 24, Anil Kapoor
Written By

टीवी फिक्शन शो में क्यों काम नहीं करना चाहती सुरवीन?

सुरवीन चावला
बॉलीवुड अभिनेत्री सुरवीन चावला टेलीविजन फिक्शन शो में काम नही करना चाहती हैं। सुरवीन चावला ने टेलीविजन धारावाहिक 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी। सुरवीन का कहना है कि उन्हें टेलीविजन फिक्शन शो में रुचि नहीं है। सुरवीन छोटे पर्दे पर अनिल कपूर के धारावाहिक '24' के सीजन 2 में नजर आएंगी।
सुरवीन ने कहा "मुझे टेलीविजन पर फिक्शन शो के साथ समस्या है। मेरा बयान टीवी के बारे में नहीं, बल्कि टीवी पर फिक्शन शोज के बारे में है। '24' लगभग फिल्म जैसा है। इसमें पूरी टीम फिल्मों से है। मैं इसे टीवी के फिक्शन शो की तरह नहीं देख रही हूं। टेलीविजन पर 'मॉडर्न फैमिली' जैसे कई नए शो आ रहे हैं, लेकिन मैं टेलीविजन शो के लिए उत्साहित नहीं हूँ।"(वार्ता) 
ये भी पढ़ें
मैं बनना चाहता हूं बॉक्स ऑफिस का सुल्तान