मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Shilpa Shinde winne Bigg Boss Season 11
Written By
Last Updated : सोमवार, 15 जनवरी 2018 (00:43 IST)

शिल्पा शिंदे बनीं 'बिग बॉस सीजन-11' की विजेता

शिल्पा शिंदे बनीं 'बिग बॉस सीजन-11' की विजेता - Shilpa Shinde winne Bigg Boss Season 11
मुंबई। शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस सीजन-11' की विजेता बन गई हैं। रविवार को उन्होंने यह खिताब जीता। सलमान खान द्वारा प्रस्तुत 'बिग बॉस' के सीजन 11 में हिना खान को उप विजेता से ही संतोष करना पड़ा। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने विजेता के नाम का ऐलान किया।
 
 
बिग बॉस में यह पांचवां प्रसंग है जबकि कोई महिला सदस्य चैम्पियन बनकर घर से बाहर आई है। शिल्पा शिंदे वही महिला है, जिन्हें छोटे परदे पर आने वाले मनोरंजन कार्यक्रम 'भाभी जी घर पर हैं' से लोकप्रियता मिली थी। इसी कार्यक्रम के बाद वे मशहूर हुई और उन्हें बिग बॉस के घर में दाखिल होने का अवसर मिला था।
 
शिल्पा शिंदे और हिना खान में जबरदस्त कांटे का मुकाबला था। इस कड़े मुकाबले के बाद आखिरकार शिल्पा बिग बॉस की ट्रॉफी लेने में कामयाब हो गई। शिल्पा को हिना के मुकाबले सबसे ज्यादा दर्शकों के वोट मिले। 
बिग बॉस के घर से पहले मुनीश बाहर हुए और इसके बाद जनता के वोट कम मिलने की वजह से दिल्ली के विकास गुप्ता को घर से बेघर होना पड़ा।

इस तरह आखिरी में यह मुकाबला बिग बॉस के घर की मां शिल्पा शिंदे और ड्रामा क्वीन हिना खान के बीच रह गया। शिल्पा को उनके व्यवहार की वजह से जनता ने सबसे ज्यादा पसंद किया।
 
 
वैसे ट्‍विटर पर ही शिल्पा के नाम का डंका बज रहा था और उनके फैंस ने उन्हें पहले ही बिग बॉस सीजन 11 का विजेता मान लिया था। सोशल मीडिया पर भी शिल्पा ही ट्रेंड कर रहीं थी। शिल्पा के विजेता बनने का भी एक यही कारण है।
ये भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई 'मुक्काबाज' '1921' और 'कलाकांडी'