गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Box Office, 1921, Kaalakaandi, Mukkabaaz
Written By

बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई 'मुक्काबाज' '1921' और 'कलाकांडी'

बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई 'मुक्काबाज' '1921' और 'कलाकांडी' - Box Office, 1921, Kaalakaandi, Mukkabaaz
12 जनवरी को प्रदर्शित 'मुक्काबाज', '1921' और 'कालाकांडी' दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रहीं। तीनों ही अलग किस्म की फिल्में थीं, लेकिन दर्शकों ने इन फिल्मों में खास रूचि नहीं ली। 

अनुराग कश्यप ने खेल और राजनीति के इर्दगिर्द 'मु्क्काबाज' बनाई। यह उनकी कम डार्क फिल्म है। गालियां और बोल्ड सीन नहीं हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत ही नहीं ले पाई। फिल्म के प्रचार में भी कंजूसी बरती गई और नतीजा साफ दिखाई दिया। फिल्म ने पहले दिन मात्र 82 लाख, दूसरे दिन 1.51 करोड़ रुपये और तीसरे नि 1.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में यह फिल्म सिर्फ 4.04 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। 
 
सैफ अली खान की 'कालाकांडी' का तो कई लोगों ने नाम भी नहीं सुना था। वैसे भी सैफ अब बॉक्स ऑफिस पर 'सेफ' नहीं रह गए हैं। उनकी फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 1.20 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 1.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में इस फिल्म ने 3.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
 
हॉरर फिल्म '1921' भी कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म ने पहले दिन 1.56 करोड़ और दूसरे दिन 2.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दो दिन में फिल्म ने 3.65 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस से जुटाए। ‍'1921' के मेकर्स इस बात का संतोष कर सकते हैं कि उनकी फिल्म अन्य दो फिल्मों से कलेक्शन के मामले में आगे रही है। 
 
इन फिल्मों से अब बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं की जा सकती है। दर्शकों के अभाव में इनमें से कुछ फिल्मों के शो रद्द होने की भी खबर है। 
 
इन नई फिल्मों की तुलना में सलमान खान की 'टाइगर जिंदा है' ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर रही है।