गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Shilpa Shinde, Big Boss 11, BB11, Winner Trophy, Salman Khan
Written By

विनर शिल्पा शिंदे का बिग बॉस में सफर

विनर शिल्पा शिंदे का बिग बॉस में सफर - Shilpa Shinde, Big Boss 11, BB11, Winner Trophy, Salman Khan
टीवी के सबसे विवादास्पद शो बिग बॉस के सीज़न 11 का फिनाले आखिरकार हो ही गया। इस फिनाले में कंटेस्टेंट शिल्पा शिंदे ने ट्रॉफी जीत कर लाखों लोगों का दिल जीत लिया। बिग बॉस में अपने जर्नी को बखूबी निभाने वाली शिल्पा शिंदे ने विनर ट्रॉफी जीतने के अलावा 44 लाख की पुरस्कार राशि भी जीती। ट्रॉफी लेते वक्त उनके साथ उनकी मां भी साथ थी और यह पल शिल्पा के लिए यादगार बन गया। 


 
फिनाले की कई तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें से एक में शिल्पा की मां उन्हें किस कर रही हैं और शिल्पा की आंखें नम हैं। शिल्पा ने अपनी जीत के बारे में बात करते हुए बताया मैं बहुत खुश हूं कि मेरे दर्शकों ने मुझे इतना प्यार किया। बिग बॉस की जर्नी में ऐसा कई बार हुई जब मैंने सोचा कि सब कुछ खत्म हो गया है। लेकिन मेरे दर्शकों ने मेरा साथ दिया और आज ट्रॉफी मेरे हाथ में है। 


 
टॉप 4 में उनके साथ हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा जैसे तगड़े कंटेस्टेंट थे। बिग बॉस में पहले ही दिन लड़ाई से अपनी शुरुआत करने वाली शिल्पा ने हर दम अपने कंटेस्टेंट दोस्तों का खयाल रखा है। 
 
शिल्पा ने कई बार गलत बातें कहकर लोगों और घरवालों का दिल भी तोड़ा, लेकिन हमेशा सभी को अपने साथ लेकर चलना पसंद किया। घर में सबसे ज़्यादा उनकी खासियत थी स्वादिष्ट खाना बनाना। उन्होंने घर में खाने को लेकर हर किसी की डिमांड पूरी की। आकाश और अर्शी की मां बनी रहीं। 
 
उनके जीतने से सिर्फ उनके फैंस ही नहीं, उनका परिवार और उनके एक्स-बॉयफ्रेंड रोमित राज भी बहुत खुश हैं। 
ये भी पढ़ें
हिना खान क्यों नहीं जीत पाईं बिग बॉस 11?