शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Sejal Sharma suicide: Mother says her daughter was not depressed
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 फ़रवरी 2020 (17:36 IST)

Sejal Sharma की आत्महत्या पर मां ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- डिप्रेशन में नहीं थी मेरी बेटी

Sejal Sharma की आत्महत्या पर मां ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- डिप्रेशन में नहीं थी मेरी बेटी - Sejal Sharma suicide: Mother says her daughter was not depressed
कुशल पंजाबी के बाद टीवी एक्ट्रेस सेजल शर्मा की सुसाइड की खबर से पूरी इंडस्ट्री सदमे में है। सेजल शर्मा ने 24 जनवरी को खुदकुशी कर ली थी। पुलिस को सेजल के फ्लैट से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने आत्महत्या की वजह डिप्रेशन बताया है। अब इस मामले पर उनकी मां का पहला बयान आया है।
 


सेजल की मां ने डिप्रेशन की बात से इनकार करते हुए कहा, “उसे लीड रोल मिल गया था। इसके बाद ऐसा क्या हो गया कि उसने मौत को गले लगा लिया।”
 


सेजल की को-स्टार डोनल बिष्ट ने भी बताया है कि उन्होंने मौत के 2 दिन पहले ही ऑडिशन दिया था और वे उस रोल के लिए शॉर्ट लिस्ट भी हो गई थीं।
 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को एक सुसाइट नोट मिला था, जो बहुत जल्दबाजी में लिखा गया था और उसे पढ़ना मुश्किल था। थाने के पुलिस अफसर का कहना है कि उन्होंने सुसाइट नोट को पढ़ने के लिए एक्सपर्ट को बुलाया था। क्योंकि लैटर कर्सिव राइटिंग में लिखा गया था। हालांकि उन्होंने बताया कि इस नोट से जितना समझ आया है, उस मुताबिक सेजल जिंदगी के संघर्षों से थक गई थीं।