शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Sapna Choudhury, Big Boss 11, BB11, Akash Dadlani
Written By

सपना ने बताया आकाश ददलानी को बिग बॉस 11 जीतने का दावेदार

सपना ने बताया आकाश ददलानी को बिग बॉस 11 जीतने का दावेदार - Sapna Choudhury, Big Boss 11, BB11, Akash Dadlani
26 नवंबर की रात को सपना चौधरी के फैंस को करारा झटका लगा जब वे बिग बॉस शो से बाहर हो गईं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सपना को सबसे कम वोट मिलेंगे। 
 
बिग बॉस के घर में सपना चौधरी ने अपनी अच्छी पकड़ बना ली थी और फैंस को लगता था कि वे आगे जाएंगी। सपना के अनुसार वे अपने एलिमिनेशन से हैरान नहीं हैं। जब से उन्होंने घर में एंट्री की है तब से मैं नॉमिनेशन से गुज़र रही हैं। सपना हर बार बच जाती थी तो उन्हें यकीन हो गया था कि वे इतनी जल्दी घर नहीं जाएंगी। 
 
सपना ने कहा कि वे हिना, प्रियांक और लव को दूसरों की तुलना में थोड़ा ज़्यादा मिस करेंगी। सलमान से बात करना भी मिस करेंगी। सपना को लगता है कि आकाश ददलानी सीजन 11 जीत सकते हैं क्योंकि वे दिल के अच्छे हैं। पुनीष और बंदगी शो जीतने के लायक नहीं हैं। 
ये भी पढ़ें
हैदराबाद में होगा तीसरा इं‍डिवुड फिल्म कॉर्निवल