शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. rohan mehra slaps swami om on big boss
Written By

बिग बॉस 10 : रोहन मेहरा ने मारा स्वामी ओम को चांटा

rohan mehra
स्वामी ओम अपनी हरकतों से बाज़ आते नहीं दिख रहे और 'तूफान' टास्क में एक बार फिर उन्होंने घर के सदस्यों को कर दिया खासा नाराज़। इस टास्क में स्वामी ओम की हरकतें  शो के कंटेस्टेंट्स मनु पंजाबी, मनवीर गुर्जर, गौरव चोपड़ा, लोपामुद्रा राउत और रोहन मेहरा को इतनी नागवार गुज़र रही थीं कि उनके बीच बार बार झगड़े हो रहे थे। 
 
स्वामी ओम टास्क में बाहर हो चुके थे परंतु बावजूद इसके वह बैठ गए इग्लू के गेट पर जिससे अन्य प्रतियोगी अंदर नहीं जा पा रहे थे। स्वामी के इस तरह अड़ जाने से रोहन मेहरा की मेहनत कई गुना बढ़ गई थी। सभी प्रतियोगी बेडरूम में गए जहां स्वामी ओम अपने बेड पर पडे हुए थे। यहां रोहन गुस्से में चिल्लाने लगे और घरवाले भी उनके साथ हो लिए। 


 
 
अगले दिन भी स्वामी ओम ने शांति नहीं पकड़ी और एक अन्य टास्क में रोहन मेहरा के लगाए फूलों को उखाड़ दिया। स्वामी की इन हरकतों पर रोहन मेहरा ने खो दिया अपना आपा और स्वामी के चेहरे पर हाथ रखकर उन्हें धक्का दे दिया। लोग इसे चांटा मार रहे हैं और स्वामी का भी कहना है कि उन्हें काफी लग गई है। 
ये भी पढ़ें
बिग बॉस 10 : रोहन मेहरा के चांटे के बाद स्वामी ओम घर से बाहर गए