क्राइम पेट्रोल में राधिका आप्टे
फिल्मों में अपना बेहतरीन अभिनय दिखाने वाली एक्ट्रेस राधिका आप्टे टेलीविजन पर अपनी शुरुआत करने जा रही हैं। अपराध पर आधारित प्रसिद्ध टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' को वे होस्ट करती नजर आएंगी।
प्रोडक्शन हाउस के एक सूत्र ने बताया 'क्राइम पेट्रोल के आने वाले एपिसोड को राधिका आप्टे होस्ट करेंगी। टीवी पर काम करने को लेकर राधिका बेहद उत्साहित हैं और उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी है।'
राधिका की 'फोबिया' नामक फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका प्रमोशन भी वे इस शो में करेंगी। क्राइम पेट्रोल के बारे में अपना अनुभव राधिका बताती हैं 'बेहद उत्साहित हूं क्योंकि पहली बार किसी शो को होस्ट कर रही हूं। इसका सीक्वेंस मेरी आने वाली फिल्म 'फोबिया' से जुड़ा है और इसमें ऑडियंस के लिए अच्छा संदेश है।'
राधिका आप्टे द्वारा होस्ट किया गया शो 23 मई को रात 10.30 पर सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर देखा जा सकेगा।