मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. समाचार
  4. Big Boss 11, Puneesh Sharma, Hiten Tejwani, Captain
Written By

बिग बॉस 11... कैप्टन बनने के लिए पुनीश ने कर दी सबके सामने पेशाब

बिग बॉस 11
'बिग बॉस 11' में हर कंटेस्टेंट अपने तरीके से घर में बने रहने की कोशिश कर रहा है। लड़ाई हो या टास्क, हर कही गेम प्लान हो रहा है। लग्ज़री बजट टास्क के बाद बारी आई घर के कप्तान बनने की। कैप्टनशिप के लिए नॉमिनेट हुए तीन नाम बेनाफशा सूनावाला, हितेन तेजवानी और पुनीश शर्मा, जिन्हें एक टास्क दिया गया।
 
इस टास्क में तीनों को साइकिल पर बैठ लगातार पानी पीना था। जो ज्यादा देर तक बैठा रहेगा वो इसका विनर बन जाएगा। ऐसे में बेनाफशा कंट्रोल नहीं कर पाईं और उन्होंने हार मान ली। दूसरी ओर पुनीश ने साइकिल पर बैठे-बैठे ही सूसू कर दी। 
 
वैसे बिग बॉस शो के पिछले कुछ सीजन में एक्स कंटेस्टेंट्स प्रियंका जग्गा, प्रिया मलिक और स्वामी ओम जैसे कई कंटेस्टेंट्स सबके सामने इस तरह की हरकत कर चुके हैं। 
ये भी पढ़ें
गुस्से में खून से सने नज़र आए 'बागी' टाइगर श्रॉफ