1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

“डोली अरमानों की” में अंकिता का धूम–3 लुक

डोली अरमानों की
आपने पवित्र रिश्ता में उनके सौम्य स्वभाव को सराहा और त्याग करने वाली अर्चना के रूप में उन्हें खूब पसंद किया और अब भी इसी शो में विनम्र अंकिता के रूप में देख रहे हैं। अब उन्हें “वा वा वू” सायरन बनते देखिए। जी हां, अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अब जी टीवी के शो “डोली अरमानों क” में उर्मी-सम्राट की शादी के संगीत समारोह के दौरान फिल्म धूम-3 के ताजा चार्टबस्टर पर डांस करते हुए माहौल में गर्मी बढ़ाएंगी।

PR


जब अंकिता से धूम-3 के गाने पर डांस करने के लिए संपर्क किया गया, तब यह अभिनेत्री यह फिल्म देखकर ही लौटी थी। कैटरीना के ’किलर कै’ लुक से खासी प्रभावित अंकिता ने उसी समय फैसला कर लिया कि अब बदलाव का समय है, जिसमें वे सबसे बोल्ड, सबसे स्टाइलिस्ट कपड़ों में नज़र आएंगी, जैसी वह कभी नहीं दिखीं! इसके बाद स्टाइलिस्ट को बुलाया गया और फिर अभिनेत्री ने अपने लिए एक ऐसा आउटफिट तैयार करवाया, जो काले रंग का है और बेहद हॉट है... वैसा ही जैसा कैटरीना ने पहना था

इंडस्ट्री में सभी यह बात जानते हैं कि अंकिता डांस करना जानती हैं, इसलिए यह धुआंधार डांस करना उनके लिए ज्यादा कठिन काम नहीं था। सेट पर मौजूद सदस्य उनके इस आकर्षक लुक और जबरदस्त डांस स्टेप्स देखकर हैरान रह गए। कुछ लोग तो यह तक कहने लगे कि इस अभिनेत्री को मूवी स्टार होना चाहिए

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर ‘डोली अरमानों क’ के लीड कलाकारों उर्मी (नेहा मारडा) और सम्राट (मोहित मलिक) की शादी के अवसर पर ज़ी टीवी के अन्य सभी शोज़ के लोकप्रिय लीड कलाकार इस शानदार संगीत समारोह, धुमधाम से होने वाले विवाह और चकाचौंध भरे रिसेप्शन में एक साथ नज़र आएंगे।

जैसे ही 31 दिसंबर को घड़ी की सुई रात 10:30 बजे की ओर इशारा करेगी, ज़ी टीवी पर दर्शकों के सामने दो घंटे के नाच-गाने की शानदार शुरुआत होगी, जहां अंकिता लोखंडे, शिल्पा शिरोडकर, आशीष चौधरी, रित्विक धंजानी, आशा नेगी, अंकिता गेरा, रूपल त्यागी, महिमा मकवान, सिद्धार्थ अरोड़ा, जय भानुशाली और इशिता शर्मा जैसे अन्य कलाकार भी कदम थिरकाते और नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते नजर आएंगे।