• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

‘बिदाई’ में साधना का शो

बिदाई
पुरुष कलाकार कई बार महिला बनकर धारावाहिकों में आए हैं। हाल ही में यश टोंक को ‘करम अपना अपना’ में इस तरह देखा गया था। महिला कलाकार पुरुष बनकर बहुत कम आती है।

‘बिदाई’ धारावाहिक में सारा खान ने यह कारनामा किया। वे एक नहीं बल्कि तीन अलग-अलग पुरुष किरदारों के रूप में दिखाई देगी। पुनीत (गिरीश जैन) बनकर वे ‘चल प्यार करेगी’ में झूमती नजर आएगी। मामाजी (आलोकनाथ) के रूप में वे ‘हम तो तेरे आशिक हैं’ और विनीत बनकर (नवीन सैनी) वह ‘सोनी दे नखरे’ की धुन पर थिरकेगी।

सेट पर जब सारा विग और मूँछ लगाकर पहुँची तो सब का हँस-हँसकर बुरा हाल हो गया। ‘सपना बाबुल का बिदाई’ सोमवार से गुरुवार रात 9 बजे स्टार प्लस पर देखा जा सकता है।