• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. समाचार
Written By समय ताम्रकर

वैवाहिक बंधन में बँधे संदीप और श्वेता

संदीप भंसाली श्वेता शिंदे
टीवी दुनिया के जाने-पहचाने नाम संदीप भंसाली और श्वेता शिंदे हाल ही में पुणे में वैवाहिक बंधन में बँधे। शनिवार 15 दिसम्बर को उन्होंने मुंबई में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया। इसमें टेलीविजन की दुनिया के कई कलाकार उपस्थित हुए।

पार्टी शाम से ही शुरू हो गई थी। मधुर संगीत के बीच संदीप और श्वेता ने अपने हर मेहमान का विशेष खयाल रखा।

संदीप इस समय ‘वो महलों में रहने वाली’ और ‘रावण’ धारावाहिक के अलावा कुछ मराठी धारावाहिकों में भी काम कर रहे हैं। श्वेता भी ‘परिवार’ तथा कुछ मराठी शो कर रही है। दोनों की जोड़ी शीघ्र प्रदर्शित होने वाली मराठी फिल्म ‘मोहिनी’ में दिखाई देगी।