खूबसूरत में दिखेगी मिताली नाग की खूबसूरती
छोटे पर्दे की ‘अफसर बिटिया’ इन दिनों एक बार फिर से चर्चाओं में है। इस बार ये अफसर बिटिया उर्फ मिताली नाग खूबसूरत बनने की तैयारी में है। जी नहीं, मिताली किसी ब्यूटी कांटेस्ट में हिस्सा लेने नहीं जा रही हैं बल्कि वे जल्द ही धारावाहिक ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ में एंट्री करने जा रही हैं। यूं तो छोटे पर्दे पर कलाकार धारावाहिकों में एक दूसरे की जगह लेते रहते हैं। इस बार मिताली सोनी टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ में किरण खोजे को रिप्लेस करेंगी। ‘दिल की नजर से खूबसूरत’ में मिताली, माधव (मोहित खुराना) की बहन की भूमिका अदा करेंगी। मिताली के पहले किरण खोजे इस रोल को निभा रही थी। इस धारावाहिक में मिताली अभिषेक मलिक के अपोजिट नजर आएंगी जो कि इस धारावाहिक में राहुल पेरिवाल की भूमिका में नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मिताली 26 अप्रैल से इस धारावाहिक की शूटिंग शुरू कर चुकी हैं। मिताली धारावाहिक ‘अफसर बिटिया’ के अलावा कुछ दिनों पहले ‘वेलकम -बाजी मेहमान नवाजी की’ तथा ‘फियर फाइल्स’ में भी नजर आ चुकी हैं।