मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. टीवी
  3. आलेख
Written By समय ताम्रकर

छोटी बहू की वापसी

छोटी बहू की वापसी -
PR
छोटे परदे के कुछ किरदार हमें इतने अच्छे लगते हैं कि उन्हें हम रोजाना देखते हुए अपने घर का सदस्य मानने लगते हैं। जी टीवी के धारावाहिक ‘छोटी बहू’ के देव और राधिका को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। जब यह धारावाहिक बंद हुआ तो दर्शकों ने फोन, ईमेल और एसएमएस के जरिये कहा कि वे देव और राधिका को फिर देखना चाहते हैं।

जी टीवी के फिक्शन हेड मुकेश मोटवानी कहते हैं ‘जब माँग लगातार बढ़ती गई तो हमने एक बार फिर ‘छोटी बहू’ को आरंभ करने का निर्णय लिया। 15 फरवरी से नई श्रृंखला आरंभ होने जा रही है। इस नई कहानी में देव और राधिका के अलावा सब कुछ नया होगा। नई कहानी, नया सेटअप और नए कलाकार। चूँकि देव और राधिका दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हैं, इसलिए उन्हें इस नई श्रृंखला में फिर अवसर मिला है।‘

‘छोटी बहू’ की नई श्रृंखला की कहानी रावल नामक जगह से आरंभ होगी। देव और राधिका की दिव्य प्रेम कहानी उस समय से शुरू होगी जब वे बच्चे थे। इस बार देव और राधिका मूक दर्शक नहीं बनेंगे बल्कि ज्यादा मुखर और सक्रिय रूप में नजर आएँगे।

जिस तरह राधा और कृष्ण का प्यार हिन्दू मिथक और लोक परंपराओं में पवित्र माना गया है, उसी शुद्ध, आत्मीय और पवित्र प्यार को देव और राधिका के जरिये दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा।

छोटी बहू में देव की भूमिका‍ निभा रहे अविनाश सचदेव कहते हैं ‘छोटी बहू से एक बार फिर जुड़कर मैं इतनी खुशी महसूस कर रहा हूँ, जिसे शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि यह शो फिर आरंभ होगा। जब मुझे इस बारे में बताया गया तो मैं यकीन ही नहीं कर पाया। यह दर्शकों का ही प्यार था जो जी टीवी के इतिहास में पहली बार किसी धारावाहिक ने अपनी वापसी की है। दु:ख केवल इसी बात का है कि पुराने साथी कलाकार इसमें नहीं दिखाई देंगे। उनके साथ काम करते हुए मजबूत रिश्ते बन गए थे।‘

अपने रोल के बारे में वे कहते हैं ‘इस बार भी देव बना हूँ। देव को गोद लिया गया है और उसके असली माता-पिता के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं है। वह उनका पता लगाने की कोशिश करता है और इसी सफर में उसकी मुलाकात राधिका से होती है।‘

PR


रुबिना दलाईक ‘छोटी बहू’ में राधिका की भूमिका में हैं। वे कहती हैं ‘छोटी बहू न केवल भारत बल्कि विदेश में भी बहुत लोकप्रिय है। यह राधा-कृष्ण की प्रेम कहानी से प्रेरित जरूर है, लेकिन उससे तुलना करना गलत होगा। मैं खुद भी श्रीकृष्ण की परम भक्त हूँ, लिहाजा इस धारावाहिक से जुड़कर बहुत खुश हूँ।

जहाँ तक मेरी भूमिका का सवाल है तो मैं एक ऐसी लड़की का रोल अदा कर रही हूँ जिसमें गजब का आत्मविश्वास है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह स्कॉलरशिप के जरिये अपने परिवार की मदद करती है। वह बहुत सहनशील है और कान्हा को अपना मित्र मानती है।‘

15 फरवरी से ‘छोटी बहू’ को जी टीवी पर शाम 7.30 से देखा जा सकेगा।