सोमवार, 28 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. टीवी
  4. »
  5. आलेख
Written By ND

शुभ विवाह में प्रेम त्रिकोण

शुभ विवाह
ND
सोनी टीवी के नए शो "शुभ विवाह" की सरोज (नेहा जनपंडित) की जिंदगी में जब अमृत (एजाज खान) का प्रवेश होता है तो उसे खुशहाल शादी का सपना पूरा होता नजर आता है। दूसरी ओर अमृत, सरोज से शादी करने के लिए इसलिए राजी हो जाता है, क्योंकि उसे अपने लिए पत्नी नहीं बल्कि मां के लिए एक बहु चाहिए।

अमृत की जिंदगी की एक सच्चाई यह भी है कि एक शादीशुदा महिला सरला (आश्का गोर्डिया) उसकी प्रेमिका है। सरला बेहद खूबसूरत और सम्मोहक महिला है, जिसकी शादी एक अमीर बिजनेसमैन के साथ हुई है। किसी आम लड़की की तरह सरला के मन में भी आदर्श पति और परफेक्ट शादीशुदा जिंदगी की छवि बसी थी।

हालांकि सरला की शादीशुदा जिंदगी बाहर से खुशहाल नजर आती है, लेकिन उसे अपने सपनों का राजकुमार नहीं मिला! उसके पति को कारोबार के सिलसिले में अक्सर सऊदी अरब जाना पड़ता है। वह सरला के साथ हमेशा नहीं रह पाता, इसलिए वह ढेर सारे रुपए भेजकर उसे खुश करने की कोशिश करता रहता है।

महंगे कपड़ों और गहनों से लदे होने के बावजूद सरला अपने जीवन में खालीपन महसूस करती है। जिंदगी के सूनेपन को भरने के लिए वह अमृत का रुख करती है। अमृत के प्यार के बदले सरला उसे पैसों से मदद करती है। वह अमृत से प्यार नहीं करती है लेकिन नारीत्व के आकर्षण से उसे सम्मोहित करने में वह सक्षम है।

अपने पति के गुस्से और समाज के तिरस्कार का सामना करने के डर से सरला, अमृत के साथ अपने संबंधों को गोपनीय रखती है। सरला का पति जब घर लौटता है, तो वह एक समर्पित पत्नी की तरह उसकी सेवा करती है, क्योंकि वह अपनी अनुपयुक्त शादी को कामयाब बनाना चाहती है।

अमृत की जिंदगी में सरला की उपस्थिति क्या सरोज की परफेक्ट शादी और आदर्श पति के सपने को चकनाचूर कर देगी? क्या सरोज इस सचाई को अपनी किस्मत मानकर स्वीकार कर लेगी और अपनी अनुपयुक्त शादी को कामयाब बनाने की कोशिश करेगी? ये वे सवाल हैं, जो "शुभ विवाह" की कहानी में नया मोड़ लाएंगे।