रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. तीज पर्व
  4. Radha kund snan ahoi ashtami vidhi date and time
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 नवंबर 2023 (12:58 IST)

वृंदावन में राधा कुण्ड स्नान क्यों किया जाता है?

वृंदावन में राधा कुण्ड स्नान क्यों किया जाता है? - Radha kund snan ahoi ashtami vidhi date and time
Radha kund story: कार्तिका मास की श्री राधा अष्टमी पर वृंदावन के राधा कुंड में स्नान करने की परंपरा है। राधाष्टमी के दिन अहोई अष्टमी भी रहती है। मथुरा नगरी से लगभग 26 किलोमीटर दूर गोवर्धन परिक्रमा में राधा कुंड नामक एक स्थान आता है जो कि परिक्रमा का प्रमुख पड़वा है। यह वृंदावन में आता है। आओ जानते हैं कि राधा कुण्ड में क्यों करते हैं स्नान।
 
Radha kund snan date and time: वर्ष 2023 में 5 नवंबर रविवार को राधा अष्टमी रहेगी। इस दिन स्नान स्नान मुहूर्त 23:37 से 24:29 के बीच।
 
राधा कुण्ड में स्नान करने की मान्यता और विधि :- 
  1. कार्तिक मास की अष्टमी जिसे अहोई अष्टमी भी कहते हैं इस दिन राधा कुंड में हजारों दंपति स्नान कर पुत्र रत्न प्राप्ति की कामना करते हैं। 
  2. राधा कुंड में स्नान करने हेतु देश से ही नहीं अपितु विदेश भी श्रद्धालु आते हैं।
  3. मान्यता है कि सप्तमी की रात्रि को यदि पुष्य नक्षत्र हो तो रात्रि 12 बजे राधा कुंड में स्नान करते हैं। 
  4. इसके बाद सुहागिनें अपने केश खोलकर राधा की भक्ति कर आशीर्वाद प्राप्त कर पुत्र रत्न प्राप्ति की प्रार्थना करती हैं।
  5. कार्तिक मास की अष्टमी को वे पति-पत्नी जिन्हें पुत्र प्राप्ति नहीं हुई है, निर्जला व्रत रखते हैं।
  6. स्नान के बाद राधा कुंड पर कच्चा कद्दू चढ़ाते हैं। इसके प्रसाद को कुष्मांडा कहते हैं।
radha ashtami
राधा कुंड की पौराणिक मान्यता:-
  • पौराणिक मान्यता के अनुसार श्रीकृष्ण गोवर्धन में गौचारण करते थे।
  • इसी दौरान अरिष्टासुर ने गाय के बछड़े का रूप धरके श्रीकृष्ण पर हमला करना चाहा लेकिन श्रीकृष्ण ने उसका वध कर दिया।
  • राधा कुंड क्षेत्र श्रीकृष्ण से पूर्व राक्षस अरिष्टासुर की नगरी अरीध वन थी।
  • अरिष्टासुर से ब्रजवासी खासे तंग आ चुके थे। इस कारण श्रीकृष्ण ने उसका वध कर दिया था।
  • वध करने के बाद राधाजी ने बताया कि आपने गौवंश के रूप में उसका वध किया है अत: आपको गौवंश हत्या का पाप लगेगा।
  • यह सुनकर श्रीकृष्‍ण ने अपनी बांसुरी से एक कुंड खोदा और उसमें स्नान किया।
  • इस पर राधाजी ने भी बगल में अपने कंगन से एक दूसरा कुंड खोदा और उसमें स्नान किया।
  • श्रीकृष्ण के खोदे गए कुंड को श्‍याम कुंड और राधाजी के कुंड को राधा कुंड कहते हैं।
श्रीकृष्ण ने दिया था वरदान:- 
ब्रह्म पुराण व गर्ग संहिता के गिर्राज खंड के अनुसार महारास के बाद श्रीकृष्ण ने राधाजी की इच्‍छानुसार उन्हें वरदान दिया था कि जो भी दंपत्ति राधा कुंड में इस विशेष दिन स्नान करेगा उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति होगी। श्रीकृष्‍ण और राधा ने स्नान करने के बाद महारास रचाया था। ऐसा माना जाता है कि आज भी कार्तिक मास के पुष्य नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण रात्रि बारह बजे तक राधाजी के साथ राधाकुंड में अष्ट सखियों संग महारास करते हैं।

- अनिरुद्ध जोशी
ये भी पढ़ें
गुरु हरराय की पुण्यतिथि, जानें 10 खास बातें...