गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Suryakuamr Yadav rescues India against Afghanistan with the bat
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2024 (22:29 IST)

सूर्या नमस्कार, 53 रन बनाकर अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को पहुंचाया 180 पार

भारत ने अफगानिस्तान को दिया 182 रनों का लक्ष्य

सूर्या नमस्कार, 53 रन बनाकर अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को पहुंचाया 180 पार - Suryakuamr Yadav rescues India against Afghanistan with the bat
AFGvsIND सूर्यकुमार यादव (53) और हार्दिक पांड्या (32) की शानदार परियों के दम पर भारत ने गुरुवार को टी-20 विश्वकप के सुपर आठ ग्रुप एक के मुकाबले में अफगानिस्तान को जीत के लिए 182 रनों का लक्ष्य दिया है।
आज यहां भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

बल्लेबाजी करने उतरी रोहित शर्मा और विराट कोहली की भारतीय सलामी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई। तीसरे ओवर में फजलहक फारूकी ने रोहित शर्मा (8) को राशिद खान के हाथों कैच आउट कराकर भारत को पहला झटका दिया। सातवें ओवर में ऋषभ पंत 11 गेंदों में (20) रन बनाकर आउट हुये। उन्हें राशिद खान ने पगबाधा आउट किया। इसके बाद नौवें ओवर में राशिद ने विराट कोहली (24) का भी शिकार कर लिया। 11वें ओवर में शिवम दुबे (10) को भी राशिद ने पवेलियन भेजा। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई।
17वें ओवर में फजलहक फारूकी ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर अफगानिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या 24 गेंदों में 32 रन और रवींद्र जडेजा सात रन बनाकर आउट हुये। अक्षर पटेल ने छह गेंदों में 12 रन बनाये। अर्शदीप सिंह दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया।
अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और फजलहक फारूकी ने तीन-तीन विकेट लिये। नवीन उल हक़ को एक विकेट मिला।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
T20I में राशिद खान ने पहली बार लिए भारतीय विकेट, पंत विराट और दुबे को किया आउट