गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Rashid Khan draws first blood against India in T20Is
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2024 (22:34 IST)

T20I में राशिद खान ने पहली बार लिए भारतीय विकेट, पंत विराट और दुबे को किया आउट

rashid khan
AFGvsIND सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक से भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मैच में गुरुवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ आठ विकेट पर 181 रन बनाए।सूर्यकुमार ने 28 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 53 रन की पारी खेलने के अलावा हार्दिक पंड्या (32 रन, 24 गेंद, तीन चौके, दो छक्के) के साथ पांचवें विकेट के लिए 37 गेंद में 60 रन जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। विराट कोहली (24) और ऋषभ पंत (20) ने भी उपयोगी पारियां खेली।

भारत अंतिम छह ओवर में 66 रन जुटाने में सफल रहा।अफगानिस्तान की ओर से कप्तान राशिद खान ने 26 जबकि फजलहक फारूकी ने 33 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए।दिलचस्प बात यह है कि इससे पहले खेले गए 7 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में राशिद खान को भारत के खिलाफ 1 भी विकेट नहीं मिला था और आज सीधे टी-20 विश्वकप में उनको 3 अहम विकेट मिल गए। उन्होंने पहले पंत इसके बाद विराट और फिर दुबे को आउट किया।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेली जिनका गुरुवार को निधन हो गया।भारत ने धीमी शुरुआत के बाद तीसरे ओवर में ही रोहित (08) का विकेट गंवा दिया जो फजलहक फारूकी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में राशिद को कैच दे बैठे।

ऋषभ पंत ने आते ही फारूकी पर चौका जड़ा जबकि कोहली ने नवीन उल हक का स्वागत सीधे छक्के के साथ किया।पंत ने नबी पर लगातार तीन चौके मारे। दूसरे चौके के दौरान हालांकि वह भाग्यशाली रहे जब नवीन ने उनका कैच टपका दिया।

भारत ने पावर प्ले में एक विकेट पर 47 रन बनाए।पंत हालांकि अगले ओवर में राशिद की सीधी गेंद को चूककर पगबाधा हो गए। उन्होंने 11 गेंद में चार चौकों से 20 रन बनाए।कोहली (24) भी राशिद के अगले ओवर में उठाकर शॉट मारने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ बाउंड्री पर नबी को कैच दे बैठे।

शिवम दुबे (10) ने नूर अहमद जबकि सूर्यकुमार यादव ने राशिद पर छक्का मारा। राशिद ने हालांकि दुबे को पगबाधा करके भारत को चौथा झटका दिया।सूर्यकुमार ने अजमतुल्लाह ओमरजई पर दो चौकों के साथ 13वें ओवर में भारत के रनों का शतक पूरा किया।

हार्दिक पंड्या ने भी नवीन और राशिद पर चौके जड़कर अपने तेवर दिखाए। उन्होंने 16वें ओवर में नूर की लगातार गेंदों पर चौका और छक्का भी मारा।सूर्यकुमार ने अगले ओवर में फारूकी की लगातार गेंदों पर छक्के और चौके के साथ सिर्फ 27 गेंद में अर्धशतक पूरा किया लेकिन अगली गेंद को हवा में लहराकर नबी को कैच दे बैठे। भारत के 150 रन भी इसी ओवर में पूरे हुए।

पंड्या ने अगले ओवर में नवीन पर छक्का जड़ा लेकिन फिर बाउंड्री पर ओमरजई को कैच दे बैठे।रविंद्र जडेजा ने भी सात रन बनाने के बाद फारूकी गेंद की गेंद पर गुलबदिन नैब को कैच थमाया।अक्षर पटेल ने पारी की अंतिम गेंद पर रन आउट होने से पहले नवीन के ओवर में दो चौकों से 14 रन जुटाए।
ये भी पढ़ें
T20I World Cup 2024 में पहली बार विराट कोहली पहुंचे दोहरे आंकड़े तक, जड़ा पहला छक्का