गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2024
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज़
  4. Indian players donned black armbends to condole David Johnsons demise
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 20 जून 2024 (21:22 IST)

डेविड जॉनसन के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी भारतीय खिलाड़ियों ने

डेविड जॉनसन के सम्मान में बांह पर काली पट्टी बांधी भारतीय खिलाड़ियों ने - Indian players donned black armbends to condole David Johnsons demise
INDvsAFGभारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन के सम्मान में अफगानिस्तान के खिलाफ यहां बृहस्पतिवार को टी20 विश्व कप सुपर आठ मैच के दौरान बांह पर काली पट्टी बांधी।

भारत के लिए 1996 में दो टेस्ट खेलने वाले 52 वर्षीय जॉनसन का यहां बृहस्पतिवार को अपने अपार्टमेंट की चौथी मंजिल की बालकनी से गिरकर निधन हो गया। स्थानीय पुलिस ने कहा है कि यह पता लगाने के लिए जांच जारी है कि क्या यह आत्महत्या का मामला था।

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों बांह पर काली पट्टी बांधकर मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने यहां केनसिंग्टन ओवल में मैच शुरू होने से तुंरत पहले सूचित किया, ‘‘टीम इंडिया पूर्व तेज गेंदबाज डेविड जॉनसन की याद में बांह पर काली पट्टी बांधेंगी जिनका बृहस्पतिवार को निधन हो गया। ’’

जॉनसन ने आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक एक टेस्ट खेला था और तीन विकेट झटके थे।सचिन तेंदुलकर सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने जॉनसन के निधन पर शोक व्यक्त किया।

 भारत का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के सुपर आठ चरण के ग्रुप एक मुकाबले में गुरुवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

भारत ने एक बदलाव करते हुए मोहम्मद सिराज की जगह कुलदीप यादव को एकादश में शामिल किया है।
अफगानिस्तान ने भी एक बदलाव करते हुए करीम जनत की जगह हजरतुल्लाह जजाई को मौका दिया है। (भाषा)

ये भी पढ़ें
सूर्या नमस्कार, 53 रन बनाकर अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को पहुंचाया 180 पार