मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Virat Kohli and Surykumar Yadav goes ballistic against Netherland
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (14:46 IST)

विराट अर्धशतक और सूर्यकुमार की आतिशबाजी के चलते भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 179 रन

विराट अर्धशतक और सूर्यकुमार की आतिशबाजी के चलते भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 179 रन - Virat Kohli and Surykumar Yadav goes ballistic against Netherland
भारतीय टीम ने सिडनी में टी-20 विश्वकप में नीदरलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में पहले 10  ओवर संभलकर बल्लेबाजी करने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 179 रन बना लिए। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जड़े।

भारत ने विराट कोहली (62 नाबाद), कप्तान रोहित शर्मा (53) और सूर्यकुमार यादव (51 नाबाद) की अर्द्धशतकीय पारियों की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में गुरुवार को नीदरलैंड के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा।

भारत ने ग्रुप-2 के मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए धीमी शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल नौ रन के स्कोर पर पगबाधा आउट हुए। रोहित ने भी कुछ देर संघर्ष किया लेकिन आठवें ओवर में लोगन वैन बीक को छक्का लगाकर उन्होंने हाथ खोले।

रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिये 73 रन की साझेदारी की। रोहित ने आउट होने से पहले 39 गेंदों पर चार चौकों और तीन छक्कों के साथ 53 रन बनाये। उनका विकेट गिरने के बाद कोहली ने सूर्यकुमार के साथ 95 रन की विस्फोटक साझेदारी करके भारत को 20 ओवर में 179/5 के स्कोर तक पहुंचाया।

कोहली ने टूर्नामेंट में लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों के साथ 62 रन बनाये, जबकि सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन की विस्फोटक पारी खेली।
ये भी पढ़ें
समान वेतन के बाद महिला टीम को मिलेंगे 1 टेस्ट के 15 लाख, जानिए वनडे-टी-20 की फीस