• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Shaheen Afridi bears the burnt of not living up to his starture agaisnt India
Written By WD Sports Desk
Last Modified: गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (13:35 IST)

भारत के खिलाफ हीरो से जीरो बने शाहीन अफरीदी पर लटकी तलवार

भारत के खिलाफ हीरो से जीरो बने शाहीन अफरीदी पर लटकी तलवार - Shaheen Afridi bears the burnt of not living up to his starture agaisnt India
कराची: कहते हैं क्रिकेट सब बराबर कर देता है, यह कहावत शाहीन अफरीदी के लिए सटीक बैठती है। पिछले साल 24 अक्टूबर को वह भारत के खिलाफ टी-20 विश्वकप के मैन ऑफ द मैच थे क्योंकि उन्होंने रोहित राहुल को सस्ते में और क्रीज पर जमे विराट कोहली को 57 रनों पर आउट किया था। लेकिन पिछले साल के शाहीन का हव्वा इस बार उड़ गया।

4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लेने वाले शाहीन अफरीदी को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था।लेकिन तब की बात और थी और अब की बात और क्योंकि शाहीन अब घुटनों की चोट के कारण उबर रहे थे और उनकी गति में कमी आई थी। मसलन पिछले साल वह गेंद को 145 प्रति घंटे के आस पास वहीं इस बार यह गति 138 के पास थी।

पिछले दो वर्षों में पाकिस्तान के सबसे घातक गेंदबाज रहे शाहीन ने भारत के खिलाफ T20 World Cup में अपने आखिरी दो ओवरों में 25 रन लुटाए और अपने अंतिम ओवर में 19 रन देकर भारत को रविवार को रोमांचक मैच जीतने का मौका दे दिया।शाहीन अफरीदी ने अपने 4 ओवरों के कोटे से 34 रन दिए और कोई भी विकेट लेने में नाकाम रहे।

पूर्व पाक तेज गेंदबाजों ने शुरु की शाहीन की आलोचना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)और उसके चिकित्सा पैनल को इस बात को लेकर कई सवालों का सामना कर रहा है कि क्या प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट से उबरकर मौजूदा टी20 विश्व कप में खेलने के लिए पूरी तरह फिट हैं।

पूर्व तेज गेंदबाजों वसीम अकरम और वकार यूनिस तथा पूर्व कप्तान मिसबाह उल हक और लाहौर कलंदर्स के मुख्य कोच आकिब जावेद सभी ने महसूस किया कि शाहीन मेलबर्न में रविवार को भारत के खिलाफ खेलते हुए पूरी तरह से मैच फिट नहीं थे और उनमे अभ्यास की कमी भी नजर आ रही थी।

वकार ने सवाल उठाया, ‘‘यह वह शाहीन नहीं था जिसे हम जानते हैं। वह लय हासिल नहीं कर पाया और यह सवाल उठता है कि क्या उन्हें बहुत जल्दी टीम में चुना गया है और क्या वह अब इतने बड़े टूर्नामेंट के लिए फिट हैं?’’

जुलाई के मध्य में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान शाहीन के घुटने में चोट लगी थी। वह ब्रिसबेन में दो अभ्यास मैच में सिर्फ छह ओवर फेंकने के बाद रविवार को भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच में उतरे।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और मुख्य कोच वकार ने कहा कि जब टीम विश्व कप से पहले त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए न्यूजीलैंड में थी तो उन्होंने बाबर आजम, सकलेन मुश्ताक और टीम के डॉक्टर से शाहीन की फिटनेस के बारे में बात की थी।

वकार ने कहा, ‘‘मैंने उनसे उनकी प्रगति के बारे में पूछा और उन्हें याद दिलाया कि उन्होंने नेट में कितनी भी गेंदबाजी की हो लेकिन विश्व कप मैच में खेलना पूरी तरह से अलग स्थिति है।।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनसे पूछा कि अगर उनका रिहैबिलिटेशन ठीक चल रहा है तो क्यों न विश्व कप का इंतजार करने के बजाय उन्हें त्रिकोणीय श्रृंखला में आजमाया जाए।’’

अकरम ने भी सहमति जताते हुए कहा कि शाहीन में भारत के खिलाफ मैच में अभ्यास की कमी दिख रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उनकी गेंदबाजी में वह पैनापन नहीं है। यह समझ में आता है क्योंकि घुटने की चोट से वापसी करने वाला कोई भी तेज गेंदबाज पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित रहता है। देखते हैं कि वह कितनी जल्दी पूरी मैच फिटनेस हासिल कर लेते हैं।’’

लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी में शाहीन के साथ काम कर चुके आकिब ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि शाहीन भारत के खिलाफ हमेशा की तरह नहीं थे।

इस पूर्व टेस्ट गेंदबाज ने कहा, ‘‘वह वास्तव में पूरी जान लगाने को लेकर चिंतित और अनिच्छुक लग रहा था और जब आप घुटने की चोट से वापसी कर रहे हों तो यह स्वाभाविक है। मुझे आश्चर्य है कि क्या उन्हें प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्दी वापस लाया गया है।’’

एक अन्य पूर्व कप्तान और कोच मिसबाह ने कहा कि वह हमेशा केवल उसी खिलाड़ी को उतारने में विश्वास रखते थे जो शत प्रतिशत मैच फिट हो। उन्होंने कहा, ‘‘मैच अभ्यास में कमी वाले गेंदबाज के साथ जोखिम उठाकर जुआ खेलना कभी सही नहीं होता।’’
ये भी पढ़ें
विराट अर्धशतक और सूर्यकुमार की आतिशबाजी के चलते भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ बनाए 179 रन