सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने इंग्लैंड को दिया 142 रनों का लक्ष्य
टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका ने इंग्लैंड को 142 रनों का लक्ष्य दे दिया है। सिडनी में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खासी अच्छी रही लेकिन बीच के और अंत के ओवरों में रन गति को ना बढ़ा पाने के कारण वह 8 विकेट पर सिर्फ 141 रन ही बना सकी।
श्रीलंका ने पथुम निसंका (67) के शानदार अर्द्धशतक की मदद से इंग्लैंड के सामने टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में शनिवार को 142 रन का लक्ष्य रखा।निसंका ने श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने के लिये 45 गेंदों पर दो चौकों और पांच छक्कों की बदौलत 67 रन बनाये। भानुका राजपक्षे ने भी 22 गेंदों पर इतने ही रन का योगदान दिया।
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और निसंका ने कुसल मेंडिस (18) के साथ पारी की विस्फोटक शुरुआत की। मेंडिस के आउट होने के बाद भी निसंका ने तेजी से रन बनाना जारी रखा, हालांकि दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। तेज गेंदबाजों के खिलाफ अच्छी शुरुआत करने के बाद श्रीलंका स्पिन गेंदबाजी के सामने बेअसर नजर आई।
श्रीलंका ने आठ ओवर में एक विकेट गंवाकर 71 रन बना लिये थे, लेकिन लगातार विकेट गंवाने के कारण वह अगले 12 ओवरों में सिर्फ 70 रन ही जोड़ सके।
आदिल रशीद ने जहां चार ओवर में सिर्फ 16 रन देकर निसंका का बहुमूल्य विकेट लिया, वहीं बेन स्टोक्स, सैम करन और क्रिस वोक्स ने भी एक-एक विकेट निकाला। अपने पहले ओवर में 17 रन देने वाले मार्क वुड ने भी शानदार वापसी की और 20वें ओवर में तीन विकेट लेते हुए श्रीलंका को 141/8 के स्कोर पर रोक दिया।