शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Newzealand becomes the first team to seal the semifinal spot of T20 World Cup
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 नवंबर 2022 (18:00 IST)

T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड

T20 World Cup के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड - Newzealand becomes the first team to seal the semifinal spot of T20 World Cup
एडिलेड:अफगानिस्तान ने शुक्रवार को यहां एक महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 168 रन पर रोक दिया जिससे न्यूजीलैंड टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई।

न्यूजीलैंड ने सुपर-12 के अपने अंतिम लीग मैच में आयरलैंड को 35 रन से हराया था। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड को नेट रन रेट में पीछे छोड़ने के लिए अफगानिस्तान पर 185 रन की बड़ी जीत की दरकार थी।

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया आठ विकेट पर 168 रन ही बना पाया जिससे न्यूजीलैंड का नॉकआउट चरण में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया।

ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के लिए अफगानिस्तान को 106 या इससे कम स्कोर पर रोकने की जरूरत थी।

ऑस्ट्रेलियाई टीम हालांकि इंग्लैंड के नेट रन रेट से आगे बढ़ने में विफल रही क्योंकि ऐसा करने के लिये मेजबान टीम को आठ विकेट पर 168 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान को 106 रन के अंदर समेटना था।

इसका मतलब है कि अगर इंग्लैंड सिडनी में शनिवार को अपने अंतिम मैच में श्रीलंका को हरा देता है तो उनके भी सात अंक हो जायेंगे और वह ग्रुप एक में बेहतर नेट रन रेट की बदौलत न्यूजीलैंड के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जायेगा।

ऑस्ट्रेलिया के लिये ग्लेन मैक्सवेल ने 32 गेंद में नाबाद 54 रन की अर्धशतकीय पारी खेली लेकिन अफगानिस्तान ने अंतिम पांच ओवर में कसी गेंदबाजी से गत चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट पर 168 रन ही बनाने दिये।

मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा मिशेल मार्श ने 45 रन और मार्कस स्टोइनिस ने 25 रन का योगदान दिया।

इसके जवाब में अफगानिस्तान राशिद (23 गेंद में तीन चौके, चार छक्के से नाबाद 48 रन) की पारी की बदौलत एक सनसनीखेज जीत के करीब पहुंच गया था लेकिन आखिर में उसकी टीम सात विकेट पर 164 रन ही बना पायी।इस ग्रुप से इंग्लैंड की टीम भी सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है।

न्यूजीलैंड ने आयरलैंड पर जीत से सात अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उसका नेट रन रेट प्लस 2.113 है। इंग्लैंड के पांच अंक है और उसे सुपर-12 के अपने अंतिम मैच में श्रीलंका से भिड़ना है। इंग्लैंड का नेट रन रेट अभी प्लस 0.547 है।

ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है। उसके भी पांच अंक हैं लेकिन उसका नेट रन रेट माइनस 0.304 है। अफगानिस्तान को 106 या इससे कम के स्कोर पर रोकने से उसका नेट रन रेट इंग्लैंड से बेहतर हो जाता।

न्यूजीलैंड ने अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया पर 89 रन की बड़ी जीत से की। इसके बाद उसने श्रीलंका को 65 रन से हराया जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। उसे एकमात्र हार इंग्लैंड के खिलाफ 20 रन से झेलनी पड़ी थी।न्यूजीलैंड ने पिछली बार फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से हराया था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Happy Birthday Virat Kohli, यह साल जाना जाएगा 'किंग' की वापसी के लिए