• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. India vs Newzealand warm up match of T20 world cup washed out due to rain
Written By
Last Updated : बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (16:34 IST)

T20 World Cup में बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच हुआ रद्द

T20 World Cup में बारिश के कारण भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच अभ्यास मैच हुआ रद्द - India vs Newzealand warm up match of T20 world cup washed out due to rain
ब्रिस्बेन: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच बुधवार को खेला जाने वाला टी20 विश्व कप 2022 का वॉर्म-अप मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

ब्रिस्बेन के गाबा में बारिश पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे दिन के पहले वॉर्म-अप मैच के दौरान ही शुरू हो गई थी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 154 रन बनाये, जिसके बाद 2.2 ओवर में पाकिस्तान का स्कोर 19 रन पर पहुंचते ही काले-घने बादलों ने गाबा को घेर लिया। दो घंटे की लगातार बारिश के बाद दोनों मैच रद्द कर दिये गये।

मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अभियान की शुरुआत करने से पहले यह भारत का आखिरी वॉर्म-अप मैच था। इससे पूर्व भारत ने अपने पहले वॉर्म-अप मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को छह रन से मात दी थी।

न्यूज़ीलैंड भी केवल एक अभ्यास मैच के साथ ही शीर्ष टूर्नामेंट का रुख करेगी, जहां उसे गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है। न्यूजीलैंड को उसके इकलौते अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने नौ विकेट से हराया था।

न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से टी20 विश्व कप के सुपर-12 चरण की शुरुआत होगी। इसके बाद रोहित शर्मा की टीम सुपर-12 में अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
टी20 विश्व कप में इन 5 बल्लेबाजों पर पॉवरहिटिंग के कारण रहेगी नजर