गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Scotland goes down agaisnt Ireland in T20 World Cup Qualifiers
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अक्टूबर 2022 (13:19 IST)

अब आयरलैंड ने किया कमाल, इंडीज को T20 World Cup में हराने वाली स्कॉटलैंड पर दर्ज की 6 विकेट से जीत

अब आयरलैंड ने किया कमाल, इंडीज को T20 World Cup में हराने वाली स्कॉटलैंड पर दर्ज की 6 विकेट से जीत - Scotland goes down agaisnt Ireland in T20 World Cup Qualifiers
होबार्ट: आयरलैंड ने कर्टिस कैम्फर (72 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन और की जॉर्ज डॉकरेल (39 नाबाद) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर स्कॉटलैंड को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मुकाबले में बुधवार को छह विकेट से मात दी।पहले मैच में ज़िम्बाब्वे से हारने वाली आयरलैंड ने इस जीत के साथ सुपर-12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित कर लिया।

स्कॉटलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए माइकल जोन्स के 86(55) रनों की बदौलत आयरलैंड को 177 रन का लक्ष्य दिया। आयरलैंड ने कैम्फर-डॉकरेल की शतकीय साझेदारी की बदौलत यह लक्ष्य छह गेंदें शेष रहते हुए हासिल कर लिया।

आयरलैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 65 रन के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिये थे। उन्हें अगले 10 ओवरों में 112 रन हासिल करने के लिये बड़ी और विस्फोटक साझेदारी की जरूरत थी। कैम्फर और डॉकरेल ने आयरलैंड के लिये संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए 57 गेंदों पर 119 रन की साझेदारी करके 19 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया। कैम्फर ने 32 गेंदों पर सात चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाये जबकि डॉकरेल ने 27 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगाकर 39 रन की नाबाद पारी खेली।

स्कॉटलैंड ने ग्रुप-ए मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले जॉर्ज मन्सी के एक रन पर आउट होने के बाद जोन्स ने स्कॉटलैंड की पारी की अगुवाई करते हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना पहला अर्द्धशतक जड़ा। जोन्स ने 55 गेंदों की पारी में छह चौके और चार छक्के लगाकर 86 रन बनाये। उनका साथ देते हुए मैथ्यू क्रॉस ने 21 गेंदों पर पांच चौकों के साथ 28 रन बनाये जबकि रिची बेरिंगटन ने 27 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाकर 37 रन जोड़े।

जोन्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड ने आखिरी पांच ओवरों में 54 रन जोड़े, जबकि 19वें ओवर में उनके आउट होने के बाद माइकल लीस्क (17) ने दो चौके लगाकर स्कॉटलैंड को 176/5 के स्कोर तक पहुंचाया।आयरलैंड के लिये कर्टिस कैम्फर ने दो ओवर में नौ रन देकर दो विकेट लिये जबकि जोशुआ लिटिल और मार्क एडेयर को एक-एक विकेट हासिल हुआ।

आयरलैंड ने अपनी पारी की शुरुआत में एंड्रयू बालबर्नी (14) और पॉल स्टर्लिंग (08) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट जल्दी गंवा दिये। लोर्कान टकर (20) और हैरी टेक्टर (14) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल सके।

पारी के 10वें ओवर में चौथा विकेट गिरने के बाद आयरलैंड पर हार का संकट मंडरा रहा था। इसके बाद कैम्फर और डॉकरेल ने मोर्चां संभाला और पारी को आगे बढ़ाया। डॉकरेल ने एक छोर पर संयम से रन बनाये जबकि कैम्फर ने मार्क वॉट के 13वें ओवर में हाथ खोलकर 18 रन जड़े। डॉकरेल ने भी कैम्फर का साथ दिया और आयरलैंड ने 14वें, 15वें एवं 16वें ओवर में 18, 18 और 18 रन जोड़े।
आयरलैंड ने 13वें से 19वें ओवर के बीच कुल 92 रन बनाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सर्वाधिक लक्ष्य हासिल किया। कैम्फर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्द्धशतक जड़ा, जो खेल के सबसे छोटे प्रारूप में आयरलैंड के लिये सबसे बड़ा स्कोर भी है।आयरलैंड का अगला मुकाबला वेस्ट इंडीज के खिलाफ है, जिसे जीतकर वह सुपर-12 में पहुंच सकती है।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
जानिए कौन हैं रोजर बिन्नी जिनके पास है अब भारतीय क्रिकेट की कमान