गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Karthik Meiyappan takes the first Hattrick of T20 world cup
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 अक्टूबर 2022 (16:51 IST)

T20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक ली UAE के इस गेंदबाज ने, लंका में लगा दी आग

T20 World Cup 2022 की पहली हैट्रिक ली UAE के इस गेंदबाज ने, लंका में लगा दी आग - Karthik Meiyappan takes the first Hattrick of T20 world cup
जीलॉन्ग: संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के स्पिन गेंदबाज़ कार्तिक मयप्पन ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ पहले दौर के मुकाबले में टी20 विश्व कप 2022 की पहली हैट्रिक ली।
मयप्पन ने पारी के 15वें ओवर की चौथी, पांचवीं और छठवीं गेंद पर क्रमशः भानुका राजपक्षा, चरिता असलंका और दसुन शनाका को आउट करके यह कीर्तिमान रचा। यह टी20 विश्व कप इतिहास की पांचवीं जबकि इस टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक है।दाएं हाथ के लेग-ब्रेक गेंदबाज मयप्पन ने अपने चार ओवरों में तीन विकेट लेकर कुल 19 रन दिये।

श्रीलंका ने पथुम निसंका (74) के अर्द्धशतक की बदौलत आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के पहले दौर के मुकाबले में मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सामने 153 रन का लक्ष्य रखा।भारतीय मूल के गेंदबाज कार्तिक मयप्पन (19/3) ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 की पहली हैट्रिक ली जिसने बड़े स्कोर की ओर अग्रसर श्रीलंकाई टीम को 152 रन पर रोक दिया।

श्रीलंका ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिये थे और वह बड़े स्कोर की तरफ अग्रसर थी। 12वें ओवर में धनन्जय डी सिल्वा (33) के रनआउट होने के बाद मयप्पन ने 15वें ओवर में भानुका राजपक्षा, चरित असलंका और दसुन शनाका को आउट करके हैट्रिक पूरी की जिसने श्रीलंका की रनगति पर लगाम लगा दी।

इसके बाद निसंका ने अपना अर्द्धशतक पूरी करते हुए श्रीलंकाई पारी को अकेले आगे बढ़ाया। उन्होंने संयम भरी पारी में 60 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों के साथ 74 रन बनाये। ज़हूर ख़ान (26/2) ने आखिरी ओवर में निसांका को आउट करते हुए केवल तीन रन दिये और श्रीलंका ने 20 ओवर में 152/8 का स्कोर खड़ा किया। (वार्ता)