- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - मीठे पकवान
मेवायुक्त छेना परवल
सामग्री : 8
बड़ी साइज के परवल, 200 ग्राम छेना, 1/2 किलो चीनी, 7-8 छिले-कटे बादाम, 10-12 छिले-कटे पिस्ते, 1/2 चम्मच पिसी छोटी इलायची, 1/4 चम्मच केसर, 20 ग्राम मिश्री के दरदरे छोटे टुकड़े, 2 चाँदी के वर्क।विधि : केसर महीन काट लें। परवल छीलकर बीच से खड़ा काट लें। बीजे निकाल लें। छेने में 2 चम्मच चीनी और सारा सूखा मेवा मिला लें।एक तार की चाशनी बना कर परवल को उसमें धीमी आँच पर तब तक उबालें जब तक उसका रंग बदल न जाए। इसे चाशनी से निकालकर चलनी में रखें, ताकि चाशनी झर जाए। फिर छेना भर कर वर्क लगा दें और सर्व करें।