- लाइफ स्टाइल
» - व्यंजन
» - मीठे पकवान
दही के लड्डू
सामग्री : 400
ग्राम दही का चक्का, 1 कप दूध पावडर, 1 कप नारियल का बूरा, 2 कप पिसी शक्कर, 1 कप बारीक कटा मेवा, 1 टी स्पून गुलाब जल, चुटकी भर पीला रंग, इलायची पावडर, चाँदी के वर्क। विधि : दही में दूध पावडर, नारियल बूरा, मेवा, रंग, इलायची पावडर, शक्कर, गुलाब जल मिलाकर ठीक से गूँथ लें व छोटे-छोटे लड्डू बनाकर नारियल बूरे में लपेटें। अब फ्रिज में रखें। सख्त होने पर वर्क लगाकर दही के लड्डू सर्व करें।