• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Carrot halwa recipe
Written By

कैसे बनाएं लाजवाब शाही गाजर हलवा, पढ़ें सरल विधि

कैसे बनाएं लाजवाब शाही गाजर हलवा, पढ़ें सरल विधि - Carrot halwa recipe
Carrot halwa recipe
 
सामग्री :
 
1 किलो (धोकर-छीलकर) किसी हुई गाजर, 200 ग्राम खोया, 25 ग्राम काजू, 25 ग्राम किशमिश, 500 ग्राम दूध, 2 चम्मच घी, 4-5 केसर के टुकड़े, पाव चम्मच इलायची पाउडर।   
 
विधि :
 
सबसे पहले एक छोटी कटोरी में एक बड़ा चम्मच दूध और केसर मिलाकर एक तरफ रख दें। अब एक बड़े पैन में दूध और गाजर को एक साथ धीमी आंच पर उबालने रख दें। एक बार दूध में उबाल आने बाद उसमे केसर के टुकड़े डाले दें। जब तक दूध सूख ना जाए तब तक इसे उबलने दें। 
 
दूध के गाढ़ा होने पर उसमें मावा डाल दें और तब तक पकाए, जब तक यह सूख ना जाए। फिर घी डाले और अगले 10 मिनट तक और पकाए। अब किशमिश और काजू के साथ गार्निश करें और गर्म-गर्म गाजर का हलवा पेश करें। 

ये भी पढ़ें
लाजवाब और सेहतमंद कैरट सूप विथ मक्खन, पढ़े सरल रेसिपी