मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. Fruit Custard Recipe
Written By

फ्रूट्स रबड़ी, स्वाद ऐसा कि खाते ही रह जाएंगे

फ्रूट्स रबड़ी, स्वाद ऐसा कि खाते ही रह जाएंगे - Fruit Custard Recipe
Fruit Custard Recipe
 
सामग्री : 1 लीटर दूध, 200 ग्राम शकर, 300 ग्राम ताजे फल (कटे हुए केले, संतरा, अनार दाने, अंगूर, चीकू) आदि, 1 चुटकी केसर, 1 चम्मच इलायची पावडर। 
 
विधि : एक कड़ाही में दूध डालकर उबलने के लिए रखें। जब वह उबलने लगे तो उसमें शकर डालें और तब तक चलाएं जब तक कि गाढ़ा न हो जाए। अब सभी फलों को बारीक-बारीक काट लें। अनार के दाने निकाल लें। 
 
अब उबलते दूध में केसर को थोड़े-से दूध में घिसकर डाल दें और इलायची पावडर भी डालें। जब ठंडा हो जाए तो फ्रूट्स मिला दें। फिर ठंडा करके परोसें।