शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. मीठे पकवान
  4. ginger halwa
Written By

Ginger sweet : क्या आपने कभी खाया है सूजी-अदरक का हलवा, अगर नहीं तो पढ़ें यह रेसिपी

Ginger sweet : क्या आपने कभी खाया है सूजी-अदरक का हलवा, अगर नहीं तो पढ़ें यह रेसिपी - ginger halwa
सामग्री : 
 
50 ग्राम फ्रेश अदरक, 200 ग्राम सूजी, 100 ग्राम मावा, शक्कर 300 ग्राम, घी 200 ग्राम, 1 कप मेवे की कतरन। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले अदरक को साफ कर लें, अब धोकर, छील कर मिक्सी में बारीक पीस लें। सूजी को घी में धीमी आंच पर भून लें। तत्पश्चात पिसा अदरक डालकर थोड़ा और भूनें। उसके बाद मावा डालकर कुछ देर भूनें। आवश्यकानुसार पानी डालकर पकाएं। शकर डालें एवं गाढ़ा होने तक चलाती रहें। 
 
गैस से उतारकर मेवे की कतरन डालकर सजाएं। लीजिए आपके लिए तैयार हैं स्वादिष्ट एवं सेहतमंद पौष्टिक अदरक का हलवा।

ये भी पढ़ें
23 जनवरी : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती