सामग्री : 1 कटोरी मिल्क पावडर, 1/2-1/2 कटोरी बादाम, काजू पिसे हुए, 1/2 कटोरी पिसी शक्कर, 1/4 कटोरी खोपरे का बूरा, थोड़ा दूध, हरा और लाल रंग।
विधि : सामग्री मिलाने से पहले पाव कटोरी मिल्क पावडर अलग निकाल लें। अब पिसे हुए काजू, बादाम, शक्कर, बाकी बचा मिल्क पावडर, खोपरा बूरा आदि मिक्स कर लें। थोड़े दूध में लाल रंग मिला कर बचा हुआ मिल्क पावडर लाल दूध से गूंथ लें। उसकी छोटी-छोटी आकार की स्ट्रॉबेरी बना लें। उसको टूथपिक से छोटे छेद करके रख दें।
अब 1/4 कटोरी पावडर को दूध में हरा रंग डालकर गूंथ लें उससे छोटे पत्ते के आकार के रोल बनाकर लाल स्ट्रॉबेरी पर चिपकाएं और पेश करें। यह शाही स्ट्रॉबेरी आपके बच्चों को यह डिश बहुत पसंद आएगी।