सामग्री : 500 ग्राम सिंकी हुई चने की दाल (फुटाणे की दाल), 500 ग्राम पिसी शक्कर, 300 ग्राम घी, इलायची, चाँदी का वरक, बादाम, पिस्ता, कालीमिर्च, खड़ी सुपारी।
विधि : सर्वप्रथम सिंकी हुई चने की दाल को मिक्सर में अच्छी तरह बारीक पीसकर पिसी हुई शक्कर में मिलाकर छलनी से छान लें।
अब घी को हल्का गरम करके चना दाल व शक्कर के मिश्रण में मिला दें तथा इलायची भी पीसकर मिला दें। इसे दोनों हथेलियों से अच्छा मसल कर मिलाएँ ताकि एकसार हो जाए, फिर थाली में पिंडे के आकार में जमा दें।
पिंडे के ऊपर चाँदी का वरक लगाएँ तथा बीच में एक सुपारी और आसपास कालीमिर्च के दाने, बादाम, पिस्ता से सजाएँ। ठंडा होने पर मेहमानों को खिलाएँ।