सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. बजट से पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही तेजी
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 फ़रवरी 2020 (10:37 IST)

बजट से पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही तेजी

Bombay stock exchange | बजट से पहले शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार में रही तेजी
मुंबई। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के शनिवार को आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बढ़त लिए रहा। वित्तमंत्री सीतारमण के आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। इसलिए बाजार में मामूली तेजी देखी गई है।

बीएसई का 30 कंपनियों वाला सेंसेक्स सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर 84.66 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की बढ़त लिए 40,808.15 अंक पर चल रहा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.75 अंक यानी 0.15 प्रतिशत बढ़कर 11,979.85 अंक पर चल रहा है।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 40,723.49 अंक और निफ्टी 11,962.10 अंक पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 4,179.12 करोड़ रुपए की शेयर बिकवाली की।

वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 3,816.44 करोड़ रुपए का निवेश किया।ब्रोकरों के अनुसार, शनिवार को वित्तमंत्री सीतारमण के आम बजट 2020-21 पेश करने से पहले निवेशकों का रुख सावधानी भरा है। इसलिए बाजार में मामूली तेजी देखी गई है।

सभी की निगाह बजट में इस बात पर है कि सरकार आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए क्या उपाय करेगी, जबकि उसका राजकोषीय घाटे का लक्ष्य भी बढ़ रहा है। सीतारमण शनिवार को 11 बजे संसद में अपना बजट भाषण शुरू करेंगी।
ये भी पढ़ें
बजट पर बोले अरविंद केजरीवाल, देखते हैं मोदी सरकार को दिल्ली की कितनी है परवाह