Share Market : शुरुआती कारोबार में Sensex 844 अंक लुढ़का, Nifty भी फिसला
Share Market Update : आज भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल देखने को मिला था। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर और निफ्टी 258.8 अंक फिसलकर 23,172.70 अंक पर आ गया।
खबरों के अनुसार, भारतीय शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 200 अंकों का उछाल देखने को मिला था।
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 843.67 अंक की गिरावट के साथ 76,535.24 अंक पर और निफ्टी 258.8 अंक फिसलकर 23,172.70 अंक पर आ गया। शुरुआती कारोबार के दौरान निफ्टी में 75 अंकों की तेजी देखने को मिली, जिसके चलते निफ्टी ने आज अपना उच्चतम स्तर 23,270 बनाया।
हालांकि कुछ समय बाद ही निफ्टी में जोरदार गिरावट देखने को मिली। आज निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण दिन है। दरअसल, लक्ष्मी डेंटल लिमिटेड के आईपीओ का आज पहला दिन है। यह आईपीओ 15 जनवरी तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 698 करोड़ रुपए जुटाने का प्रयास कर रही है।