शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. share market on tuesday
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 अप्रैल 2022 (11:04 IST)

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 470 अंक से अधिक टूटा, इन शेयरों में हुआ नुकसान

Share Market
मुंबई। कमजोर वैश्विक रूझानों और विदेशी कोषों की बिकवाली के चलते सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 470 अंक से अधिक टूट गया। इस दौरान सेंसेक्स 470.59 अंक गिरकर 58,493.98 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक निफ्टी 137.7 अंक टूटकर 17,537.25 पर आ गया।
 
सुबह 9.46 बजे सेंसेक्स 0.5 प्रतिशत या 295 गिरकर 58,670 पर पहुंच गया जबकि निफ्टी 0.6 प्रतिशत or 112 अंक गिकर 17,563 पर पहुंचा।
 
सेंसेक्स में टाटा स्टील, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और विप्रो गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। दूसरी ओर निफ्टी पर मारुति सुजुकी, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक लाल निशान में थे।
 
सोमवार को सेंसेक्स 482.61 अंक या 0.81 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,964.57 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 109.40 अंक या 0.62 प्रतिशत टूटकर 17,674.95 पर आ गया।
 
एशियाई बाजारों में हांगकांग, सोल, शंघाई और तोक्यो के बाजार मध्य सत्र में कमजोर थे। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड दो फीसदी उछलकर 100.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर पहुंच गया।
 
ये भी पढ़ें
अनंतनाग में चेक पोस्ट पर कार और हथियार छोड़ भागा आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी