बाजार में बहार, सेंसेक्स 24 हजार पार
मुंबई। शेयर बाजार में बजट के बाद बुधवार को भी तेजी का सिलसिला जारी है। शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 431 अंक की बढ़त के साथ 24,000 अंक के स्तर के पार निकल गया।
सकारात्मक वैश्विक संकेतकों के बीच रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद में बाजार में बढ़त दर्ज हुई।
सरकार द्वारा बजट में राजकोषीय घाटे के लक्ष्य पर कायम रहने से रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती की चर्चा ने जोर पकड़ा है। डालर के मुकाबले रपया भी मजबूत हुआ, जिससे बाजार की धारणा को बल मिला।
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए राजकोषीय घाटे के लक्ष्य को सकल घरेलू उत्पाद के 3.5 प्रतिशत पर कायम रखा है।
कल 777.35 अंक की बढ़त दर्ज करने वाला सेंसेक्स आज शुरुआती कारोबार में 431.27 अंक या 1.81 प्रतिशत की बढ़त के साथ 24,210.62 अंक पर चल रहा था। वहीं निफ्टी 129.10 अंक या 1.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,351.40 अंक पर था। (भाषा)