Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 1 मार्च 2016 (16:44 IST)
बाजार में बहार, सेंसेक्स 700 अंक उछला
मुंबई। बजट में किए गए प्रावधानों एवं वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों और विदेशी संस्थागत निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के दम पर मंग्लवार को घरेलू शेयर बाजारों में तूफानी तेजी रही और इनमें करीब ढाई साल की सबसे बड़ी एकदिनी बढ़त दर्ज की गई।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 777.35 अंक यानी 3.88 फीसदी मजबूत होकर 23779.35 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 235.25 अंक अर्थात् 3.37 प्रतिशत उछलकर 7222.30 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले 24 सितंबर 2013 को सेंसेक्स में 920 अंकों की बढ़त दर्ज की गई थी।
बीएसई के सभी 20 समूहों में तेजी दर्ज की गई। एफएमसीजी समूह में सर्वाधिक 4.90 प्रतिशत की बढ़त रही। इसके अलावा रियल्टी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद एवं ऑटो समूहों में भी चार प्रतिशत से अधिक की तेजी रही।
बीएसई में कुल 2716 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 2011 बढ़त में और 589 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 116 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। एनएसई में कुल 1480 कंपनियों में कारोबार हुआ। इनमें 1269 कंपनियों में बढ़त रही और168 गिरावट में रहे, जबकि 43 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बीएसई की छोटी एवं मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। मिडकैप 3.04 फीसदी मजबूत होकर 9866.27 अंक पर पहुंच गया। स्मॉलकैप भी 3.23 प्रतिशत उछलकर 9856.56 अंक पर जा पहुंचा। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में मात्र तीन में गिरावट रही। आईटीसी में सर्वाधिक 9.91 प्रतिशत की तेजी रही। (वार्ता)