गुरुवार, 21 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex rose 167 points
Last Modified: मुंबई , शुक्रवार, 9 फ़रवरी 2024 (18:11 IST)

Share Market : सेंसेक्स 167 अंक चढ़ा, निफ्टी में भी आई तेजी

Bombay Stock Exchange
Share Market Update : उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बीच शुक्रवार को स्थानीय शेयर बाजार में आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में खरीदारी होने से मानक सूचकांक सेंसेक्स 167 अंक चढ़ गया। वहीं निफ्टी भी 64.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 21,782.50 अंक पर पहुंच गया।
 
बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 167.06 अंक यानी 0.23 प्रतिशत चढ़कर 71,595.49 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 71,676.49 के ऊपरी और 71,200.31 के निचले स्तर तक भी गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 64.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत बढ़कर 21,782.50 अंक पर पहुंच गया।
 
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, टाइटन, बजाज फाइनेंस, नेस्ले, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंडसइंड बैंक और विप्रो के शेयर बढ़त लेकर बंद हुए। दूसरी तरफ महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, टाटा स्टील, इंफोसिस, जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।
 
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद बाजार एक सकारात्मक स्थिति में बंद हुआ। बाजार को पिछले सत्र में हुई बिकवाली के बाद बैंक शेयरों में उछाल से मदद मिली। लेकिन मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में अधिक गिरावट देखी गई क्योंकि इन कंपनियों के ऊंचे मूल्यांकन से व्यापक सूचकांकों पर कारोबारी धारणा सतर्क बनी हुई है।
 
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की एवं चीन का शंघाई कंपोजिट बढ़त के साथ बंद हुए जबकि हांगकांग का हैंगसेंग निचले स्तर पर बंद हुआ। यूरोप के अधिकांश बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 4,933.78 करोड़ रुपए मूल्य के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।
 
भारतीय रिजर्व बैंक के रेपो दर को 6.5 प्रतिशत पर स्थिर रखने के फैसले से गुरुवार को सेंसेक्स 723.57 अंक टूट गया था जबकि निफ्टी में 212.55 अंकों की गिरावट आई थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.04 प्रतिशत चढ़कर 81.66 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
कोरोनावायरस का 223 बार म्यूटेशन हुआ, अब खतरनाक नहीं