गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Sensex breaches 44,500, ends 446 pts higher; Nifty at new high of 13,055
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 नवंबर 2020 (17:33 IST)

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 446 अंक उछला

शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सेंसेक्स 446 अंक उछला - Sensex breaches 44,500, ends 446 pts higher; Nifty at new high of 13,055
मुंबई। शेयर बाजारों में मंगलवार को जोरदार तेजी आई और बीएसई सेंसेक्स 446 अंक उछलकर बंद हुआ। बैंक, वित्तीय कंपनियों, रियल इस्टेट और वाहन कंपनियों के शेयरों में भारी लिवाली से बाजार में तेजी आई। 
 
कारोबारियों के अनुसार डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत होने से भी कारोबारी धारणा को बल मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 445.87 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ रिकॉर्ड 44,523.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 44,601.63 अंक के रिकॉर्ड स्तर तक चला गया था।
 
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 128.70 अंक यानी एक प्रतिशत की मजबूती के साथ 13,055.15 अंक पर बंद हुआ।
 
सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में एक्सिस बैंक रहा। इसमें करीब 4 प्रतिशत की तेजी आई। इसके अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, कोटक बैंक तथा सन फार्मा में भी अच्छी तेजी रही।
 
दूसरी तरफ एचडीएफसी, टाइटन, नेस्ले इंडिया भारती एयरटेल, ओएनजीसी और इन्फोसिस में गिरावट दर्ज की गई। शेयर बाजार के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 4,738.44 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।
 
अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 74.01 पर बंद हुआ। एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग, टोक्यो और सियोल लाभ के साथ बंद हुए जबकि शंघाई नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। इसी बीच वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.85 प्रतिशत बढ़कर 46.45 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।
ये भी पढ़ें
सावधान! WhatsApp पर कहीं आपको तो नहीं आया यह मैसेज, सरकार ने जारी की चेतावनी