गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty, stock market
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 मई 2018 (16:57 IST)

कंपनियों में हुई खरीदारी से शेयर बाजार में रही तेजी

कंपनियों में हुई खरीदारी से शेयर बाजार में रही तेजी - Bse, sensex, nifty, stock market
मुंबई। वैश्विक स्तर से मिले नकारात्मक संकेतों के बावजूद घरेलू बाजार में पिछले दिनों की भारी गिरावट में हो रही लिवाली के जोर और हर वर्ग की कंपनियों में हुई खरीदारी के बल पर शेयर बाजार में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख बना रहा।


इस दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.76 प्रतिशत बढ़कर 34924.87 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 0.87 प्रतिशत चढ़कर 10605.15 अंक पर रहा। दिग्गज कंपनियों की तुलना में मझौली और छोटी कंपनियों में अधिक लिवाली हुई जिससे बीएसई का मिडकैप 1.55 प्रतिशत अर्थात 242.87 अंक चढ़कर 15904.41 अंक पर और स्मॉलकैप 1.17 प्रतिशत अर्थात 197.60 अंक चढ़कर 17151.43 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में टिकाऊ उपभोक्ता समूह में 0.29 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर शेष सभी समूह बढ़त में रहे। बढ़त में रहने वाले समूहों में सबसे कम एफएमसीजी समूह में 0.21 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इस मामले में तेल एवं गैस समूह में सबसे अधिक 3.05 प्रतिशत बढ़त दर्ज की गई। बीएसई का सेंसेक्स बढ़त के साथ 34753.47 अंक पर खुला और लिवाली के जोर से यह 35 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार करते हुए 35017.93 अंक तक चढ़ा।

इस दौरान बिकवाली के दबाव में यह शुरुआत में ही 34700.52 अंक के दिवस के निचले स्तर तक उतरा था। अंत में यह पिछले दिवस के 34663.11 अंक की तुलना में 261.76 अंक अर्थात 0.76 प्रतिशत बढ़कर 34924.87 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी बढ़त लेकर 10533.05 अंक पर खुला और लिवाली के बल पर यह 10628.05 अंक के उच्चतम स्तर तक गया।

इसी दौरान बिकवाली होने से यह 10524 अंक के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह पिछले दिवस के 10513.85 अंक की तुलना में 0.87 प्रतिशत अर्थात 91.30 अंक चढ़कर 10605.15 अंक पर रहा। इस दौरान बीएसई में कुल 2784 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें से 1630 बढ़त में और 1004 गिरावट में रहे जबकि 150 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
आखिर मोदी हैं कौन? इंसान, राक्षस या कुछ और...