गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bse, sensex, nifty
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 जुलाई 2017 (18:59 IST)

चौतरफा बिकवाली से लुढ़का बाजार

चौतरफा बिकवाली से लुढ़का बाजार - Bse, sensex, nifty
मुंबई। आईटी, टेक, धातु, दवा तथा ऑटो समेत अन्य क्षेत्रों की कंपनियों में हुई चौतरफा लिवाली से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट रही। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 50.95 अंक लुढ़ककर 31,904.40 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.27 प्रतिशत यानी 26.30 प्रतिशत गिरकर 9,873.30 अंक पर बंद हुआ।
 
प्रमुख एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बल पाकर सेंसेक्स 78.47 अंक की तेजी के साथ 32,033.82 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 32,057.12 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कारोबार का पहला घंटा समाप्त होते-होते बाजार लाल निशान में चला गया। लगभग सभी क्षेत्रों में बिकवाली रही। दोपहर बाद 31,859.50 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह अंतत: गत दिवस के मुकाबले 50.95 अंक नीचे 31,904.40 अंक पर बंद हुआ। 
         
निफ्टी 20.60 अंक की तेजी के साथ 9,920.20 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 9,922.55 अंक के दिवस के उच्चतम और 9,863.45 अंक के निचले स्तर से होता हुआ 26.30 अंक नीचे 9,873.30 अंक पर रहा। 
         
सेंसेक्स की 30 में से 22 कंपनियों के शेयर लाल निशान में तथा सात के हरे निशान में रहे जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी की 51 में से 39 कंपनियों में गिरावट और शेष 12 में तेजी दर्ज की गई। टाटा स्टील के शेयर ढाई प्रतिशत से अधिक टूटे। सनफार्मा, इंफोसिस, एनटीपीसी और कोटक महिंद्रा बैंक में एक से डेढ़ प्रतिशत के बीच गिरावट दर्ज की गई। एक्सिस बैंक के शेयर करीब चार प्रतिशत चढ़े।
       
मझौली कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। बीएसई का मिडकैप 0.52 प्रतिशत लुढ़ककर 15,179.27 अंक पर आ गया। हालांकि निवेशकों ने छोटी कंपनियों में पैसा लगाया और बीएसई का मिडकैप 0.16 प्रतिशत की बढ़त में 15,999.88 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,869 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,286 के शेयर हरे और 1,436 के लाल निशान में रहे, जबकि 147 में कोई बदलाव नहीं हुआ। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारतीय सेना की पाक को खरी-खरी