शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Indian Army, Pakistan, DGMO
Written By सुरेश एस डुग्गर

भारतीय सेना की पाक को खरी-खरी

भारतीय सेना की पाक को खरी-खरी - Indian Army, Pakistan, DGMO
भारतीय थलसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने पाकिस्तान थलसेना के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलेट्री ऑपरेशन मेजर जनरल साहिर शमशाद से बातचीत की। 
 
साढ़े तीन बजे हुई इस बातचीत में लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने लाइन ऑफ कंट्रोल पर पाकिस्तानी सेना की ओर से बिना किसी उकसावे के लगातार जारी युद्धविराम उल्लंघन पर सवाल उठाया। लेफ्टिनेंट जनरल भट्ट ने कहा कि पाकिस्तानी सेना जान बूझकर एलओसी के पास रहने वाली स्थानीय आबादी को निशाना बना रही है। 
 
मंगलवार को नौशेरा में पाकिस्तानी सेना ने स्कूली बच्चों को निशाना बनाया और काफी मुश्किल से उन बच्चों को सुरक्षित बचाया गया। भारतीय सेना के डीजीएमओ ने कहा कि पेशेवर सेना ऐसी हरकत नही करती है। भारतीय सेना कभी भी आम आदमी को निशाना नही बनाती है।
 
पाकिस्तान के डीजीएमओ को साफ तौर बताया गया कि अगर ऐसे ही युद्धविराम उल्लंघन होता रहा और घुसपैठ की कोशिश में कमी नहीं आई तो माहौल और खराब हो सकता है। 
 
पाकिस्तानी डीजीएमओ को अपनी सेना पर कड़ा नियंत्रण रखने को कहा और हिदायत दी कि ऐसी गतिविधियों से बाज आए। भारतीय सेना ऐसे तमाम उपाय कर रही है कि जिससे आम लोगों के जान-माल की हिफाजत हो सके।
ये भी पढ़ें
3 साल में गांवों में बने 4 करोड़ से ज्यादा शौचालय