सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी भी लुढ़का
मुंबई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स गुरुवार को 224 अंक की गिरावट के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। वैश्विक स्तर पर उतार-चढ़ाव के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की।
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पूरे कारोबार के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे रहा और एक समय 30,393.72 अंक तक चला गया लेकिन बाद में कुछ सुधरकर पिछले दिन के मुकाबले 223.98 अंक या 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 30,434.79 अंक पर बंद हुआ।
इसी प्रकार, 50 शेयरों वाला एनएसई सूचकांक भी 96.30 अंक या 1.01 प्रतिशत टूटकर 9,429.45 अंक पर बंद हुआ।