गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. बाजार ने की नुकसान की भरपाई, सेंसेक्स 243 अंक उछला
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 जून 2020 (17:00 IST)

बाजार ने की नुकसान की भरपाई, सेंसेक्स 243 अंक उछला

Bombay Stock Exchange | बाजार ने की नुकसान की भरपाई, सेंसेक्स 243 अंक उछला
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स ने शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान हुई गिरावट की भरपाई की और 243 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में जोरदार बढ़त और यूरोपीय बाजारों में तेजी वापस आने से बाजार को मजबूती मिली।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 1,190.27 अंक गिरकर 32,348.10 के निचले स्तर पर पहुंच गया, हालांकि बाद में जोरदार वापसी करते हुए सूचकांक 242.52 अंक या 0.72 प्रतिशत बढ़कर 33,780.89 अंक पर बंद हुआ।

इसी तरह एनएसई निफ्टी 70.90 अंक या 0.72 प्रतिशत चढ़कर 9,972.90 पर बंद हुआ। निफ्टी दिन के कारोबार के दौरान 9,544.35 के निचले स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स में सबसे अधिक सात प्रतिशत की तेजी एमएंडएम में हुई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल), टाइटन और बजाज ऑटो भी मुनाफे में रहे।

दूसरी ओर ओएनजीसी, टेक महिंद्रा, पावरग्रिड, इंफोसिस और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली। इस दौरान आईटी शेयरों में भी दबाव देखने को मिला, क्योंकि ऐसी खबर आई कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ए-1बी सहित कई रोजगार वीजा को निलंबित करने पर विचार कर रहे हैं।

शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 506.35 अंकों या 1.47 प्रतिशत और निफ्टी में 169.25 अंकों या 1.66 प्रतिशत की कमी आई। अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर की आशंका के चलते डाउ जोंस में मार्च से एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट हुई, जिसके चलते एशियाई बाजारों में भी गिरावट आई।

हालांकिआरआईएल के साथ ही बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में सुधार और यूरोपीय बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण घरेलू बाजार को मजबूती मिली। विश्लेषकों के अनुसार शुरुआती कारोबार के दौरान वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजारों से नकारात्मक संकेतों, विदेशी कोषों के बाहर जाने और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण घरेलू शेयर बाजार में गिरावट देखी गई।
इस दौरान बीएसई ऑटो, ऊर्जा, दूरसंचार, रियल्टी और बुनियादी धातु के सूचकांकों में 2.91 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई, जबकि आईटी, टेक और बिजली क्षेत्र के सूचकांकों में 1.49 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली।(भाषा)