• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (11:25 IST)

बिकवाली से सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट

बिकवाली से सेंसेक्‍स और निफ्टी में गिरावट - Bombay Stock Exchange
रुपए में सुस्‍ती और वैश्विक बाजारों में बिकवाली का असर गुरुवार को शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। आज सेंसेक्‍स 163 अंक की गिरावट के साथ 36,321 के स्‍तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी 82 अंक लुढ़ककर 10,885 के स्‍तर पर रहा।


आज मेटल और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट दिखी। फार्मा को छोड़कर निफ्टी पर सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे अमेरिकी बाजार में बिकवाली हावी रही।

लगातार 3 दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को रुपए में गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 70.68 के स्तर पर खुला। इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 10,967 के स्तर पर रहा था।
ये भी पढ़ें
#Metoo में फंसे IT कंपनी के AVP ने घर में लगाई फांसी, लिखा... मैं बेगुनाह हूं...