बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट
रुपए में सुस्ती और वैश्विक बाजारों में बिकवाली का असर गुरुवार को शेयर बाजार पर भी दिखाई दिया। आज सेंसेक्स 163 अंक की गिरावट के साथ 36,321 के स्तर पर खुला। इसी तरह निफ्टी 82 अंक लुढ़ककर 10,885 के स्तर पर रहा।
आज मेटल और एनर्जी शेयरों में भारी गिरावट दिखी। फार्मा को छोड़कर निफ्टी पर सभी इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। यूएस फेड ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है, जिससे अमेरिकी बाजार में बिकवाली हावी रही।
लगातार 3 दिन की बढ़त के बाद गुरुवार को रुपए में गिरावट आई। डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे टूटकर 70.68 के स्तर पर खुला। इसके पहले बुधवार को सेंसेक्स 137 अंक मजबूत होकर 36, 484 के स्तर पर बंद हुआ था, वहीं निफ्टी 10,967 के स्तर पर रहा था।