शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. शेयर बाजार
  4. Bombay Stock Exchange
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 दिसंबर 2018 (17:05 IST)

लिवाली से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

लिवाली से शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी - Bombay Stock Exchange
मुम्बई। विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच रिएल्टी, दूरसंचार और पीएसयू समूहों में हुई लिवाली से बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 137.25 अंक की बढ़त दर्ज करता हुआ 36,441.46 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 58.60 अंक की तेजी के साथ 10,967.30 अंक पर बंद हुआ।


भारतीय मुद्रा की मजबूत स्थिति से सुधरी निवेश धारणा के दम पर सेंसेक्स बढ़त के साथ 36,441.46 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 36,554.99 अंक के दिवस के उच्चतम और 36,381.87 अंक के दिवस के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.38 फीसदी की तेजी के साथ 36,484.33 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियां तेजी में और 11 गिरावट में रहीं।

निफ्टी भी तेजी के साथ 10,930.55 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10,985.15 अंक के दिवस के उच्चतम और 10,928.00 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ यह गत दिवस की तुलना में 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,967.30 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 35 कंपनियां तेजी में और 14 गिरावट में रहीं जबकि एक कंपनी के शेयरों के भाव अपरिवर्तित बंद हुए।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझोली कंपनियों का प्रदर्शन अधिक अच्छा रहा। बीएसई का मिडकैप 1.50 प्रतिशत यानी 229.55 अंक की तेजी के साथ 15,519.45 अंक पर और स्मॉलकैप 1.09 प्रतिशत यानी 159.06 अंक की बढ़त के साथ 14,764.58 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 2,783 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1,644 में तेजी और 979 में गिरावट रही जबकि 160 कंपनियों के शेयरों के भाव दिनभर के उतार-चढा़व के बाद अपरिवर्तित बंद हुए।
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता का दावा, कांग्रेस के विजय जुलूस में लगते हैं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे