रुपए में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सेंसेक्स चढ़ा
मुंबई। रुपए में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का असर शेयर बाजार के लिए रौनक लेकर आया। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स लगातार सातवें दिन बढ़त लिए रहा। यह 104.05 अंक यानी 0.29 प्रतिशत चढ़कर 36,451.13 अंक पर चल रहा है।
पिछले छह सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 1,387 अंक चढ़ा है। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 36.60 अंक यानी 0.34 प्रतिशत चढ़कर 10,945.30 अंक पर चल रहा है। ब्रोकरों के अनुसार विदेशी पूंजी के निवेश और निवेशकों की लगातार लिवाली से शेयर बाजार में रुख सकारात्मक रहा।
साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपए में मजबूती और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से भी धारणा मजबूत हुई। बुधवार को डॉलर के मुकाबले शुरुआती कारोबार में रुपया 50 पैसे की मजबूती के साथ 69.94 पर चल रहा है। ब्रेंट कच्चा तेल 4.2 प्रतिशत गिरकर 57.07 डॉलर प्रति बैरल चल रहा है।