बुधवार, 4 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. अन्य खेल
  4. »
  5. समाचार
  6. विलियम्स बहनें अंतिम आठ में
Written By भाषा

विलियम्स बहनें अंतिम आठ में

Serena Williams  Wimbledon tennis tournament | विलियम्स बहनें अंतिम आठ में
अमेरिका की सेरेना और वीनस विलियम्स बहनों ने विंबलडन में अपना विजयी अभियान जारी रखते हुए यहाँ चौथे राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर अंतिम आठ में स्थान पक्का कर लिया।

एक दिन के विश्राम के बाद विंबलडन के हुए मुकाबले में दूसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने स्लोवाकिया की डेनियला हंतुचोवा को 6-3, 6-1 से हराकर अंतिम आठ का सफर तय किया। शुरू से ही धमाकेदार प्रदर्शन कर रही सेरेना के लिए इस मुकाबले को जीतने में ज्यादा समय नहीं गँवाना पड़ा। उन्होंने पहले सेट में अपने प्रतिद्वंद्वी को केवल तीन गेम ही जीतने का मौका दिया, जबकि दूसरे सेट को सेरेना ने एकतरफा अंदाज में 6-1 से जीत अंतिम आठ में स्थान बनाया।

वहीं सेरेना की बड़ी बहन और गत विजेता वीनस ने भी क्वार्टर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। उन्होंने सर्बिया की 13वीं वरीयता प्राप्त एना इवानोविच को पहले सेट में बड़ी आसानी से 6-1 से मात दी थी। हालाँकि दूसरे सेट में वे 0-1 से पीछे चल रही थीं, लेकिन तभी इवानोविच चोट के कारण मुकाबले से हट गईं और वीनस अंतिम आठ में पहुँच गईं।

देमेन्तिएवा ने अपनी हमवतन दुनिया की 37वें नबर की खिलाड़ी येलेना वेसनिना को बड़ी आसानी से 6-1, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ओलिंपिक चैंपियन देमेन्तिएवा को अपनी विपक्षी को हराने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने पहला सेट 29 मिनट में ही जीत लिया। इस सेट में तो वेसनिना केवल एक ही गेम जीत पाईं। हालाँकि दूसरे सेट में वे तीन गेम जीतने में सफल रहीं।

एक अन्य मुकाबले में रावांस्का ने गैर वरीयता प्राप्त अमेरिका की मिलीनी ओएडिन को 6-4, 7-5 से हराकर अंतिम आठ में स्थान सुनिश्चित किया। ग्यारहवीं वरीयता प्राप्त रावांस्का को इस मुकाबले को जीतने में काफी मेहनत करनी पड़ी। पहला सेट 6-4 से जीतने के बाद उन्हें दूसरे सेट में ओएडिन से कड़ी टक्कर मिली। हालाँकि वे दूसरे सेट को भी जीतकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रहीं।