मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Nepal clinches a cliffhanger against Afghanistan in Under 19 Asia Cup
Written By WD Sports Desk
Last Updated : मंगलवार, 3 दिसंबर 2024 (18:59 IST)

1 विकेट से अफगानिस्तान को हराया नेपाल ने, बनाने थे सिर्फ 124 रन (Video Highlights)

Under-19 Asia Cup: नेपाल ने अफगानिस्तान को 1 विकेट से हराया

1 विकेट से अफगानिस्तान को हराया नेपाल ने, बनाने थे सिर्फ 124 रन (Video Highlights) - Nepal clinches a cliffhanger against Afghanistan in Under 19 Asia Cup
AFGvsNEPसंतोष यादव, उनिश ठकुरी (3-3 विकेट) और अन्य की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद नरेन सौद (26) और कप्तान हेमंत धामी (नाबाद 22) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने मंगलवार को अंडर-19 एशिया कप के 10वें एकदिवसीय मुकाबले में अफगानिस्तान को एक विकेट से शिकस्त दी।

123 रनों के छोटे स्कोर का पीछा करने उतरी नेपाल की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 54 के स्कोर तक अपने छह विकेट गवां दिये थे। मदन यादव (एक), आकाश त्रिपाठी (नौ), संतोष यादव( सात) , नरेन भट्टा (दो), रोशन बिश्‍वकर्मा (नौ) और उत्तम मगर (दो) रन बनाकर आउट हुये। ऐसे संकट के समय अर्जुन कुमल (21) और नरेन सौद (26) रनों की जूझारू पारियों ने नेपाल को जीत की ओर अग्रसर किया। अभिषेक तिवारी ने 13 गेंदों में एक छक्का और एक चौका लगाते हुए (13) रन बनाये। इसके बाद कप्तान हेमंत धामी ने 33 गेंदों में दो चौके लगाते हुए (नाबाद22) रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। नेपाल ने 41.3 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन बनाकर मुकाबला एक विकेट से जीत लिया।

अफगानिस्तान की ओर से ए एम गजनफर और खातिर स्तानिकजई ने तीन-तीन विकेट लिये। महबूब खान और अब्दुल अजीज ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने दो रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिये। कप्तान महबूब खान (शून्य) को हेमंत धामी ने बोल्ड आउट किया वहीं उजैरुल्लाह नियाजई(शून्य) को अभिषेक तिवारी ने बोल्ड आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये फैसल शिनोजादा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। लेकिन उनिश ठाकुरी ने किसी भी बल्लेबाज को पिच पर टिकने नहीं दिया।
11वें ओवर में ठाकुरी ने हमजा खान (नौ) को आउट किया। उसके बाद एजात बराकजई (एक) को पगबाधा कर अपना शिकार बनाया। बरकत इब्राहिमजाई (12) को अभिषेक तिवारी ने बोल्ड आउट किया। नजीफुल्लाह अमीरी (एक), नसीर खान (10) , ए एम गजनफर (11), खातिर स्तानिकजई (15) रन बनाकर आउट हुये। फैसल शिनोजादा ने टीम के लिए सर्वाधिक (50) रन बनाये। नेपाल के गेंदबाजी आक्रमण के आगे अफगानिस्तान की पूरी टीम 35.4 ओवर में 123 के स्कोर पर सिमट गई।नेपाल की ओर से संतोष यादव, उनिश ठाकुरी ने तीन-तीन विकेट लिये। हेमंत धामी और अभिषेक तिवारी ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।(एजेंसी)